पत्थर माफिया के तीर से रेंजर घायल
कोडरमा बाजार : पत्थर माफिया ने सोमवार को वन प्राणी प्रक्षेत्र के रेंजर दिलीप एक्का के वाहन पर तीर से हमला किया. एक तीर गाड़ी का परदा चीरते हुए उनके सीने में लगी. घायल रेंजर का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना डोमचांच मसनोडीह स्थित सिरसिरवा जंगल की मुख्य पहाड़ी के समीप […]
कोडरमा बाजार : पत्थर माफिया ने सोमवार को वन प्राणी प्रक्षेत्र के रेंजर दिलीप एक्का के वाहन पर तीर से हमला किया. एक तीर गाड़ी का परदा चीरते हुए उनके सीने में लगी. घायल रेंजर का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना डोमचांच मसनोडीह स्थित सिरसिरवा जंगल की मुख्य पहाड़ी के समीप की है. घटना के संबंध में घायल रेंजर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त पहाड़ी के समीप जेसीबी से पत्थर का उत्खनन अवैध रूप से किया जा रहा है.
वह वनपाल सुरेश चौधरी, नवल किशोर शर्मा, वन रक्षी विद्यानंद तिवारी, झारखंडी प्रसाद के साथ वाहन से उक्त स्थल पर पहुंचे. अवैध उत्खनन कर रहे लोग फरार हो गये. वहां से लौटने के क्रम में उन लोगों ने वाहन पर तीर से हमला किया.
तीन लोगों पर मामला दर्ज : रेंजर दिलीप एक्का की ओर से डोमचांच थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मनोहर मेहता, कृष्णलाल मेहता व सुभाष मेहता को आरोपी बनाया गया है. तीनों मसनोडीह के रहनेवाले हैं
कड़ी कार्रवाई होगी : डीएफओ एमके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि उक्त जेसीबी मसनोडीह निवासी मनोहर मेहता की है. आशंका है कि उसी के आदमी ने हमला कराया है. जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.