लादेन को खोजने वाला मेलिनोस डॉग टाटा स्टील सुरक्षा के बेड़े में
जमशेदपुर: कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पर हमला करने के लिए अमेरिकी टीम जब पाकिस्तान की धरती पर उतरी थी, तब अमेरिकी सेना में एक खास प्रजाति के कुत्ते (मेलिनोस डॉग) को भी शामिल किया गया था. उसी प्रजाति के कुत्ते टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग के बेड़े में शामिल हो गये हैं. छह से […]
जमशेदपुर: कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन पर हमला करने के लिए अमेरिकी टीम जब पाकिस्तान की धरती पर उतरी थी, तब अमेरिकी सेना में एक खास प्रजाति के कुत्ते (मेलिनोस डॉग) को भी शामिल किया गया था. उसी प्रजाति के कुत्ते टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग के बेड़े में शामिल हो गये हैं. छह से आठ मेलिनोस डॉग को टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग के डॉग स्क्वायड में शामिल किया है. उक्त डॉग की ट्रेनिंग जमशेदपुर में शुरू कर दी गयी है. सोमवार को जुबिली पार्क में इस तरह के डॉग स्क्वायड की स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी,
मेलिनोस डॉग की खासियत
मेलिनोस डॉग मूलत: बेल्जियम में पाया जाता है. इसकी सूंघने की क्षमता अद्वितीय है. यह चोरी या किसी तरह के गलत कार्यो को सूंघ कर पहचान लेता है और तत्काल कार्रवाई करता है.
जर्मन शेफर्ड से यह ब्रिड थोड़ा तेज माना जाता है क्योंकि जर्मन शेफर्ड सिर्फ सूंघ सकता है, लेकिन उसकी तत्परता उसके भारी शरीर के कारण कम होती है. लिहाजा, अब बेल्जियन शेफर्ड यानी मेलिनोस डॉग का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है. पूरे विश्व में इसकी ख्याति तब बढ़ गयी जब ओसामा बिन लादेन पर हमला करने में इस डॉग का इस्तेमाल किया गया.