झारखंड विधानसभा में द्वितीय अनुपूरक बजट पारित
रांची : झारखंड विधानसभा के आज हेमंत सरकार द्वारा पेश इस वित्त वर्ष का 13 अरब, 27 करोड़, 38 लाख रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट विपक्ष के विरोध के बीच ध्वनिमत से पारित हो गया. सरकार ने सत्र के पहले दिन 13 दिसंबर को ही यह द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था. झारखंड […]
रांची : झारखंड विधानसभा के आज हेमंत सरकार द्वारा पेश इस वित्त वर्ष का 13 अरब, 27 करोड़, 38 लाख रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट विपक्ष के विरोध के बीच ध्वनिमत से पारित हो गया.
सरकार ने सत्र के पहले दिन 13 दिसंबर को ही यह द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था. झारखंड के वित्त मंत्री कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आज अनुपूरक बजट पर दो दिनों तक हुई चर्चा का बिंदुबार जवाब दिया और कहा कि विपक्ष के सभी आरोप निराधार हैं और हेमंत सरकार ने सिर्फ पांच माह में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.
आज पारित द्वितीय अनुपूरक बजट मांगों में सर्वाधिक पांच अरब, दस करोड़, एक लाख, 12 हजार रुपये पंचायती राज एवं एनआरईपी के लिए मांगे गये थे.
इसके अलावा एक अरब, 33 लाख रुपये पथ निर्माण विभाग के लिए, उर्जा विभाग के लिए दो अरब, एक करोड़, बारह लाख, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के लिए एक अरब 49 करोड़, 87 लाख रुपये और नागर विमानन विभाग के लिए एक अरब 10 करोड़, 22 लाख रुपये मांगे गये हैं.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने इस वर्ष 13 जुलाई को सत्ता संभाली थी जिसके बाद 18 जुलाई से राज्य विधानसभा का विशेष लघु मानसून सत्र आहूत किया गया था जिसमें पहले दिन सरकार ने विश्वास मत प्राप्त किया था जिसके बाद दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण से औपचारिक रुप से विधानसभा का इस वर्ष का सत्ररंभ हुआ था और बाद में राज्य का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा के समक्ष पेश किया गया था.