10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा तालाब में नाव पलटने की घटना की तत्काल जांच हो:विपक्ष

रांची : रांची के बड़ा तालाब में रविवार को पर्यटन विभाग के एक उद्घाटन कार्यक्रम में नाव पलटने की घटना की त्वरित जांच की मांग आज विधानसभा में की गयी साथ ही ऐसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानक तय करने की भी विपक्ष ने मांग की. विधानसभा में विशेष उल्लेख के माध्यम से झारखंड विकास […]

रांची : रांची के बड़ा तालाब में रविवार को पर्यटन विभाग के एक उद्घाटन कार्यक्रम में नाव पलटने की घटना की त्वरित जांच की मांग आज विधानसभा में की गयी साथ ही ऐसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानक तय करने की भी विपक्ष ने मांग की.

विधानसभा में विशेष उल्लेख के माध्यम से झारखंड विकास मोर्चा :प्रजातांत्रिक: के प्रदीप यादव और भाजपा के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने यह मामला उठाया. गत रविवार को हुई इस दुर्घटना में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम के दौरान नाव पलट गयी थी जिससे चार लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में अतिरिक्त मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती स्वयं तालाब डूबते डूबते बचे थे.

भाजपा के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि न सिर्फ इस दुर्घटना की तत्काल त्वरित जांच हो बल्कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.सिंह ने बड़ा तालाब और ऐसे ही राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के मानक तय किये जायें और उन्हें लागू किया जाये. सिंह ने कहा कि बड़ा तालाब का सुंदरीकरण किया जाये और उसके जल को शुद्ध कराया जाये क्योंकि पानी जहरीला होने के कारण ही डूबे लोगों की तत्काल मौत हो गयी.

दूसरे तालाब नौकायन के लिए जाने वालों के लिए लाइफ जैकेट की व्यवस्था की जाये और उसे पहनना अनिवार्य कर दिया जाये. उन्होंने तालाबों और झरनों तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर गोताखोरों की भी व्यवस्था करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें