झारखंड में डीजी रैंक के अब तीन पद
रांची: झारखंड में डायरेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस (डीजी) रैंक के अब तीन अधिकारी होंगे. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने राज्य में डीजी रैंक के एक और पद की स्वीकृति दे दी है. इससे संबंधित पत्र 17 दिसंबर को झारखंड गृह विभाग में पहुंचा है. विभाग के एक अफसर ने बताया कि दो साल के लिए डीजी […]
रांची: झारखंड में डायरेक्टर जेनरल ऑफ पुलिस (डीजी) रैंक के अब तीन अधिकारी होंगे. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने राज्य में डीजी रैंक के एक और पद की स्वीकृति दे दी है. इससे संबंधित पत्र 17 दिसंबर को झारखंड गृह विभाग में पहुंचा है. विभाग के एक अफसर ने बताया कि दो साल के लिए डीजी रैंक में एक और पद सृजित करने की मंजूरी मिली है.
अब तक दो ही पद थे : झारखंड में डीजी रैंक में कैडर पोस्ट एक ही है. इसके विरुद्ध राज्य सरकार अपने स्तर से एक एक्स कैडर पोस्ट सृजित करती थी. इस तरह राज्य में अब तक डीजी रैंक के दो ही पद थे. राज्य सरकार दो अफसरों को ही डीजी रैंक में प्रोन्नति दे सकती थी. गृह मंत्रलय की स्वीकृति के बाद राज्य सरकार अब तीन अफसरों को डीजी रैंक में रख सकती है. चर्चा है कि एडीजी रेल एके सिन्हा को अगले कुछ दिनों में डीजी रैंक में प्रोन्नति दी जा सकती है.
गृहमंत्रालयका आदेश आने के बाद डीजीपी पद को लेकर कयास लगाये जाने लगे हैं, क्योंकि सरकार के पास अब दो अफसरों का विकल्प है.