रामगढ डीएसपी ने रजरप्पा में धोये लालू के पैर
जमानत पर जेल से निकले लालू, कहा मोदी को रोकेंगेनहीं लिये लालू ने जेल में कमाये एक हजार रुपयेपुराने रंग में दिखे लालू, साजिश कर राजग व नीतीश ने जेल भिजवाया रांची : रांची जेल से बाहर निकलने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा करने से […]
जमानत पर जेल से निकले लालू, कहा मोदी को रोकेंगे
नहीं लिये लालू ने जेल में कमाये एक हजार रुपये
पुराने रंग में दिखे लालू, साजिश कर राजग व नीतीश ने जेल भिजवाया
रांची : रांची जेल से बाहर निकलने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा करने से पूर्व रामगढ़ के डीएसपी अशोक कुमार ने उनके पैर धोये. बिहार के एक जवान ने चप्पल ढोया.
इस बारे में जब रामगढ़ के डीएसपी से बात की गयी, तो उनका कहना था कि लालू प्रसाद एक प्रमुख लीडर हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार ने मुझे सौंपी थी. मंदिर से निकलने के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि पैर में कुछ लग गया है. इसे धोना पड़ेगा. इतना सुनते ही क ई समर्थक पानी का जग लेकर दौड़े, लेकिन मैंने कहा कि कोई सामने नहीं जायेगा, इनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी मेरी है, मैं ही पानी डाल देता हूं.
* आडवाणी को रोका था, मोदी का रथ चूर-चूर कर दूंगा
श्री प्रसाद ने कहा कि आडवाणी का रथ रोका था, मोदी को भी मैं ही रोकूंगा. मैं भी रथ निकालूंगा. मोदी का रथ मेरे रथ से टकरा कर चूर-चूर हो जायेगा. सांप्रदायिकता फैलाने वाले रथ को रोकूंगा. नरेन्द्र मोदी हों या कोई और मोदी, मैं कच्छा पहन कर तैयार हूं, सबको देख लूंगा. सत्ता के लालच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आडवाणी और नरेन्द्र मोदी से समझौता किया.
गोधरा के दंगों के बाद नरेन्द्र मोदी को बचाया. अब जनता के सामने उनकी हकीकत उजागर हो गयी है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि जनता के सामने सारी बातें रखने के लिए जल्दी ही पटना में एक बड़ी रैली करूंगा.
* जेल में थे, इसलिए जीत गयी भाजपा
श्री प्रसाद ने कहा कि साजिश के तहत हमें जेल भेज दिया गया था. हाल के चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को मौका मिल गया. अब हम जेल के बाहर आ गये हैं. हम हरायेंगे सांप्रदायिक ताकतों को. सब तरफ घूमेंगे. मोरचा खोलेंगे. जनता को असलियत बतायेंगे. आने वाले चुनाव में जनता भी सबको औकात बता देगी.
मोदी के धुंध को नेस्तनाबूद कर देंगे : लालू
जेटली और लालू ने की लोकपाल की वकालत