झारखंड : बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करते हुए विपक्ष का वाकआउट
रांची : झारखंड विधानसभा सत्र आज विरोधों के बीच शुरू हुआ. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने विरोध करते हुए वाक आउट किया. राज्यपाल ने सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि दस इरादों के साथ झारखंड सरकार आगे बढ़ रही है. इससे पहले राज्यपाल […]
रांची : झारखंड विधानसभा सत्र आज विरोधों के बीच शुरू हुआ. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद विपक्ष ने विरोध करते हुए वाक आउट किया. राज्यपाल ने सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि दस इरादों के साथ झारखंड सरकार आगे बढ़ रही है. इससे पहले राज्यपाल का विधानसभा परिसर में विधिवत स्वागत किया गया. विपक्ष भाजपा विधायक ढुलू महतो को लेकर सरकार पर निशाना साधने के तैयारी में पहले से ही था. ढुलू महतो पर आरोप लगा है कि उन्होंने धनबाद में एक कंपनी से फैक्ट्री लगाने के एवज में पैसों की मांग की है.
कोलकाता स्थित रूस के महावाणिज्य दूतावास ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की शिकायत की है. कंसुलेट जेनरल इरिना के बासकिरोवा ने पत्र में कहा है कि भाजपा विधायक ढुल्लू और उनके नेतृत्व में चल रहे श्रमिक संघ से जुड़े कुछ लोग हमारे विशेषज्ञों को परेशान कर रहे हैं. ये विशेषज्ञ रूस की कंपनी आइजेड-कारटेक्स (पीजी कोरोब्कोव लिमिटेड) में काम करते हैं.
कंपनी, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की अनुषंगी ईकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की ब्लॉक-टू एरिया की एबी ओसीपी (कोयला की खुली खदान) और कतरास कोयलांचल में दो साइट्स पर चार इकेजी 10 शॉवेल मशीन की आपूर्ति (सप्लाई) और रख-रखाव (मेंटेनेंस) का काम करती है. कंसुलेट जेनरल ने अपने पत्र में कहा है कि विधायक ढुल्लू महतो की ओर से हर महीने एकमुश्त रकम और 40 लोगों को नौकरी देने की मांग की गयी है. पत्र 27 जनवरी, 2016 को लिखा गया है़.
सदन मे भी राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान टीका-टिप्पणी की गयी. विपक्ष के नेता प्रदीप यादव ने विधि व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए अभिभाषण को कारी कल्पना बताया. बजट सत्र शुरू होने से पहले की झामुमो ने वॉक आउट किया. राज्यपाल के अभिभाषण का झामुमो ने भी विरोध किया. वॉक आउट से पहले विपक्ष ने वेल में आकर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष ने स्थानीयता, विधि व्यवस्था समेत कई मुद्दे उठाए.