रांची: रांची शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने का आग्रह 15 दिन पहले रांची पुलिस ने किया था. इसे लेकर प्रतिष्ठानों के संचालक कितने गंभीर हैं, इसका जायजा बुधवार को रांची पुलिस व चेंबर पदाधिकारियों ने लिया. चेंबर के पदाधिकारी व सिटी डीएसपी पीएन सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा ने इसकी शुरुआत फिरायालाल से की. फिरायालाल से रोस्पा टावर तक सभी प्रतिष्ठानों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिया गया. पुलिस प्रशासन एवं चेंबर के सदस्यों ने फिरायालाल, होटल पर्ल, पॉल ज्वेलर्स, एडिडास, न्यू चुरुवाला, कश्मीर वस्त्रलय, जीइएल चर्च कांप्लेक्स एवं रोस्पा टॉवर का जायजा लिया और प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों से वार्ता की.
निरीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिये गये हैं. बाकी लोग प्रक्रिया में जुटे हुए हैं. गौरतलब है रांची में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी भीमसेन टूटी व चेंबर के पदाधिकारियों के साथ 15 दिन पहले एक बैठक हुई थी. बैठक में प्रत्येक प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया था. मौके पर चेंबर अध्यक्ष बिकास कुमार सिंह, महासचिव पवन शर्मा, लॉ एंड ऑर्डर उप समिति चेयरमैन श्यामसुंदर अग्रवाल, विनोद टेकरीवाल, गिरीश मल्होत्र, विजय मिनोचा, प्रदीप तुलस्यान सहित काफी सदस्य सम्मिलित थे.
थोक वस्त्र विक्रताओं को सीसीटीवी लगाने का निर्देश
थोक वस्त्र विक्रेता संघ के साथ कोतवाली इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के मुद्दे पर बैठक की. बैठक में कहा गया कि सीसीटीवी लगाने से अपराध में कमी आयेगी. बैठक में संघ के अध्यक्ष मनोज सिंघानिया, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया, प्रतीक मोर, प्रकाश अरोड़ा, अनूप लाखोटिया, अनिल जालान, विनय मिढ़ा, मनोहर केडिया, विजय अग्रवाल, विनोद बेगानी, राकेश बरेजा आदि शामिल थे.
बस स्टैंड में लगा सीसीटीवी कैमरा
खादगढ़ा बस स्टैंड में भी अब लोगों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. स्टैंड के अलग-अलग हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगा दिये गये हैं. पुलिस को सूचना मिली है कि बस स्टैंड के ईद-गिर्द संदिग्ध लोग आते-जाते रहते हैं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने की जरूरत महसूस की गयी थी.