जैक की गड़बड़ी, दोषी पर होगी कार्रवाई :गीताश्री उरांव
रांची: राज्य की मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने जैक द्वारा टॉपर को फेल कर दिये गये सुबोध चंद्र महतो को न्याय देने तथा दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. विधायक प्रदीप यादव ने प्रभात खबर का हवाला देते हुए कहा कि सलगाडीह निवासी सुबोध चंद्र महतो को बिना कॉपी जांचे ही फेल […]
रांची: राज्य की मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने जैक द्वारा टॉपर को फेल कर दिये गये सुबोध चंद्र महतो को न्याय देने तथा दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
विधायक प्रदीप यादव ने प्रभात खबर का हवाला देते हुए कहा कि सलगाडीह निवासी सुबोध चंद्र महतो को बिना कॉपी जांचे ही फेल कर दिया गया. यह गंभीर मामला है.
वह आज भी नौकरी के लिए भटक रहा है. विधायक बंधु तिर्की ने भी इस मामले पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. आसन के निर्देश के बाद विभागीय मंत्री गीताश्री ने कहा कि इस मामले में जैक में गड़बड़ी हुई है. सरकार दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.