रांची:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भाई नरेंद्र सिंह धौनी चुनावी मैदान में उतरेंगे. वे रांची लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे. आज रांची में एक प्रेस कॉफ्रेंस में नरेंद्र सिंह धौनी नेयहऐलान किया.
उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी भी मेरा चुनाव प्रचार कर सकती हैं. उन्होंने यह स्वीकार किया कि धौनी सरनेम उन्हें चुनाव में फायदा पहुंचा सकता है. नरेंद्र सिंह धौनी ने एक चुनावी वादा भी किया कि अगर वह सांसद चुने जाते हैं, तो अपनी तनख्वाह का सारा पैसा शहीदों के परिवार को दे देंगे.
गौरतलब है कि अभी तक महेंद्र सिंह धौनी के परिवार के किसी व्यक्ति ने नरेंद्र सिंह के इस सियासी कदम पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. नरेंद्र सिंह सपा से पहले सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन और बीजेपी में भी रह चुके हैं. नरेंद्र सिंह धौनी बीते रविवार को लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.