पलामू : पुलिस-पीएलएफआई के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
पांकी : झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. जानाकारी के अनुसार पांकी थाना के हुरलौंग के निकट पूर्वी बथान टोला के जंगलों में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. घंटों चले इस मुठभेड़ में पीएलएफआई का एक नक्सली […]
पांकी : झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. जानाकारी के अनुसार पांकी थाना के हुरलौंग के निकट पूर्वी बथान टोला के जंगलों में पीएलएफआई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. घंटों चले इस मुठभेड़ में पीएलएफआई का एक नक्सली मारा गया और मौके से तीन रायफल बरामद हुए है. पुलिस को सूचना मिली थी के हार्डकोर नक्सली अमृत साहू जंगल में छुपा हुआ है.
उसी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने मौके पर गयी थी. इसी बीच नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गयी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक नक्सली को मार गिराया. बाकी भागने में सफल रहे. पुलिस टीम का नेतृत्व एएसपी कन्हैया सिंह कर रहे थे.