रांची: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को विजय संकल्प रैली के लिए रांची आयेंगे. श्री मोदी का विशेष विमान दोपहर 12.45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. कड़ी सुरक्षा के बीच श्री मोदी करीब एक बजे धुर्वा के जगन्नाथ मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे.
नरेंद्र मोदी का काफिला जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए सभा स्थल तक पहुंचेगा. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी रहेंगे. नरेंद्र मोदी रांची में दो घंटे 30 मिनट (ढाई घंटे) रहेंगे. विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद विशेष विमान से शाम 3.15 बजे रवाना हो जायेंगे. नरेंद्र मोदी की यह रैली इस साल की अंतिम रैली होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है. जिला प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है.
अर्जुन मुंडा और अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा, उपायुक्त विनय कुमार चौबे, एसएसपी भीमसेन टूटी, सिटी एसपी मनोज रतन चोथे, ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, भाजपा के मुख्यालय पदाधिकारी गामा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रवक्ता अजय मारू, संजय सेठ ने मंगलवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाजपा नेताओं को सुरक्षा को लेकर बरती जा रही सावधानियों से अवगत कराया. यह भी बताया कि किस मार्ग से आनेवाले लोगों के लिए कहां पार्किग की व्यवस्था की जायेगी. एयरपोर्ट से नरेंद्र मोदी को रैली स्थल तक लाने के लिए किस मार्ग का प्रयोग किया जायेगा, अधिकारियों ने इसकी भी जानकारी दी. श्री मुंडा ने रैली की तैयारियों पर संतोष जताया.
रैली स्थल के पास के 1500 बाशिंदों की सूची बनी
नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. पुलिस ने आयोजन स्थल धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम के समीप स्थित मैदान के आसपास के इलाकों में रहनेवाले करीब 1500 लोगों की सूची तैयार की है. सूची में बिरसा नगर, सेक्टर (चार) कॉलोनी, शर्मा कॉलोनी और गांधीनगर के लोग शामिल हैं. सूची बनाने के संबंध में धुर्वा पुलिस का कहना है कि पुलिस यह जानकारी अपने पास रखना चाहती है कि मैदान के आसपास कौन लोग रहते हैं, किस परिवार में कितने सदस्य हैं, किस परिवार के किस सदस्य का पूर्व रिकॉर्ड क्या है? पुलिस के अनुसार, जिन लोगों द्वारा परिवार की सूची धुर्वा थाना में उपलब्ध करायी गयी है, उसका एक बार सत्यापन कर लिया गया है.
मोदी के आगमन से पूर्व दोबारा होगी जांच
पुलिस ने बताया कि नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व रैली स्थल के आसपास के क्षेत्रों में रहनेवाले परिवारों की दोबारा जांच की जायेगी. इसके तहत घरों में रहनेवाले पारिवारिक सदस्यों के बारे में पूछताछ की जायेगी. सूची में उपलब्ध कराये गये लोगों के नामों या संख्या के अलावा अतिरिक्त सदस्य पाये जाने पर पुलिस उसका अलग से सत्यापन करेगी. अगर किसी घर में पहले से पांच सदस्य रह रहे हैं और रैली से पूर्व उस घर में छठा सदस्य पाया गया, तो उसके बारे में गहनता से पूरी जांच की जायेगी. घर पहुंचनेवाला नया व्यक्ति कौन है, वह कहां से आया है, क्या काम करता है, उसके आने का उद्देश्य क्या है, इन सभी बिंदुओं पर जानकारी ली जायेगी.
मिस्त्री व फुटपाथ दुकानदारों को भी निमंत्रण
नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा बरियातू मंडल की ओर से दिव्यायन, मोरहाबादी, कुसुम बिहार, हरिहर सिंह रोड में पद यात्र कर लोगों को निमंत्रण पत्र दिया गया. इस दौरान साइकिल मिस्त्री और फुटपाथ दुकानदारों को भी न्योता दिया गया. अभियान में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, प्रमोद पांडेय, कैलाश महतो, उदय श्रीवास्तव, प्रणव कुमार बब्बू, सरोज चौबे समेत कई लोग शामिल थे.
भाजपाइयों का जनसंपर्क अभियान
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर हजारीबाग जिले के केरेडारी एवं बड़कागांव प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा ने साहेबगंज के लगभग एक दर्जन मुहल्लों में पदयात्र की और लोगों से रैली में आने का आग्रह किया. कहा गया कि उनके लिए स्पेशल ट्रेनें बुक की गयी हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष बिरंची नारायण ने बोकारो, दीपक प्रकाश ने रांची, सीमा शर्मा ने रातू इलाके, महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने पलामू प्रमंडल में अभियान चला कर लोगों को न्योता दिया.
भाजयुमो ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित शारडा और कार्य समिति के सदस्य पीयुष विजय के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. पूर्व मंत्री रामजी लाल शारडा, विनय जायसवाल व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने घाघरा से रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए बिरसा चौक रैली संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में खेश शर्मा, अंचल तिवारी, अजय गिरि समेत कई लोग शामिल थे. इधर, भाजयुमो गोंदा मंडल की ओर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस मिशन गली से निकल कर हातमा, टिकली टोला, लेक एवेन्यू, मिसिर गोंदा, गांधीनगर, कांके चौक होते हुए गोंदा टाउन पहुंची. कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लहराते हुए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
जनता के विश्वास पर खरा उतरें : सीपी सिंह
महानगर भाजपा के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों की बैठक रातू रोड स्थित कार्यालय में हुई. इसमें मंडल अध्यक्षों से रैली में आनेवाले भाजपा समर्थकों की संभावित सूची के साथ-साथ उनकी व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली गयी. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का स्वाभाविक सहयोग मिल रहा है. आम जनता का विश्वास भाजपा पर बढ़ा है. इस पर हमें खरा उतरना होगा. यह रैली चिरकाल तक स्मरणीय रहेगी. महानगर अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह ने मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस बात ध्यान रखा जाये कि रैली में जानेवाले कार्यकर्ताओं और आम लोगों को परेशानी नहीं हो. बैठक में भोजन पैकेट संग्रहित करने के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर मनोज मिश्र, नंद किशोर अरोड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, केके गुप्ता, प्रेम सिंह, अजय अग्रवाल, सज्जन कुमार पंकज, लाल प्रमोद नाथ शाहदेव, राज श्रीवास्तव, अंचल तिवारी, शाश्वत दुबे समेत अन्य उपस्थित थे.
सामाजिक समरसता बढ़ायेगी रैली : दिनेशानंद
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के 32500 गांवों में पहुंच कर लोगों को निमंत्रण दिया है. रैली को लेकर सभी जाति, धर्म के लोगों का सहयोग मिल रहा है. यह रैली राज्य में सामाजिक समरसता का माहौल कायम करेगी. ये बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कही. श्री गोस्वामी मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रैली से पूर्व झारखंड मोदीमय हो जायेगा. राजधानी रांची में पोस्टर, बनैर के अलावा तोरण द्वार बनाने का काम जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 25 हजार कार्यकर्ता एक दिन पहले ही रांची पहुंच जायेंगे. इनके ठहरने के लिए धर्मशालाएं समेत कई स्कूल बुक हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले गिर जायेगी हेमंत सोरेन सरकार
श्री गोस्वामी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ही गिर जायेगी. लोकसभा सीटों को लेकर गंठबंधन दलों में विरोध जारी है. कांग्रेस की एक मंत्री लगातार सामाजिक समरसता के खिलाफ बोल रही हैं, लेकिन पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बांटो और राज करो की मानसिकता के साथ कांग्रेस काम कर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. भाजपा को जनसमर्थन मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
नमो के नेतृत्व में खुशहाल होगा झारखंड
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ झारखंड भी खुशहाल होगा. अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998-99 में एक रैली को संबोधित करते हुए झारखंड को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी. केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा किया था. इसी प्रकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खुशहाल झारखंड का सपना साकार होगा.