10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी तरक्की कर रहे, हम वहीं : शिबू सोरेन

जमशेदपुर: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य में बाहरी लोग तरक्की कर रहे हैं, यहां के लोग वहीं के वहीं पड़े हैं. बाहर के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर मकान-दुकान बना लिया, बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला दी, लेकिन आदिवासी-मूलवासी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में पीछे रह गये हैं. […]

जमशेदपुर: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि राज्य में बाहरी लोग तरक्की कर रहे हैं, यहां के लोग वहीं के वहीं पड़े हैं. बाहर के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर मकान-दुकान बना लिया, बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला दी, लेकिन आदिवासी-मूलवासी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में पीछे रह गये हैं.

बच्चे कल का भविष्य हैं. इसलिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावकों को गंभीर होना होगा. हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की जयंती पर चमरिया गेस्ट हाउस स्थित शहादत स्थल और उलियान स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किये.

कैबिनेट में तय होता है सिस्टम, एक मंत्री के कहने से नहीं : हेमंत सोरेन
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसी एक मंत्री के सरकार के पैरलल (समानांतर) बयानबाजी करने, अभियान चलाने या सरकार के कायदे-कानून से अलग होकर काम करने से सरकार की सेहत पर असर नहीं पड़ता है. एक मंत्री पूरी सरकार का फैसला लेने के लिए नहीं होता. सरकार का सिस्टम कैबिनेट में तय होता है. यहीं फैसले लिये जाते हैं. टेट समेत अन्य मामलों में सरकार फैसला लेगी. जमशेदपुर दौरे के क्रम में बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कहीं. श्री सोरेन ने कहा कि उन पर गीताश्री उरांव को मंत्रिमंडल से हटाने का कोई दबाव नहीं है.

गंठबंधन सरकार में कुछ दिक्कतें जरूर होती हैं, लेकिन समाधान निकल आता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में उद्योग लगे इसको लेकर वे स्वयं गंभीर हैं. टाटा मोटर्स की शिफ्टिंग के अलावा कुछ कंपनियों के बंद होने की जानकारी मिली है.शहीद निर्मल महतो समेत अन्य झारखंड आंदोलनकारियों को शहीद का दरजा अब तक नहीं दिये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग इस पर रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसके बाद इन मुद्दों पर नीतिगत फैसले लिये जायेंगे.

खनन के मामले में पूछे गये सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि तकनीकी कारणों से व्यवधान पड़ रहे हैं. बालू की समस्या छोटी थी, लेकिन खनन के मामले में और भी काफी बातों को ध्यान में रखना होगा.

मोदी को लेकर सुरक्षा के निर्देश
नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सरकार ने प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश दे दिये हैं. अब आगे प्रशासन को इस पर काम करना है. झाविमो-जदयू गंठबंधन के संबंध में हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव आने तक अभी काफी गंठबंधन बनेंगे, बिगड़ेंगे. इसलिए इस पर अधिक वे ध्यान नहीं दे रहे हैं.

निर्मल महतो को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में बनी सरकार को समय कम मिला है, इसका सदुपयोग करना है. उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकास को गति प्रदान करना है. श्री सोरेन ने बुधवार को उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के 63वें जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक ही लक्ष्य है, जिस उद्देश्य से इस राज्य के लिए वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी थी, उन्हें धरातल पर उतारा जाये. सरकार के पास सीमित संसाधन हैं, जिनकी बदौलत इस राज्य को बेहतर करने का काम किया जा रहा है. पिछले 12 वर्षो में राज्य की स्थिति क्या रही है, किसी से छिपा नहीं है. एक ही बार में पूरा परिदृश्य बदल जाये, यह संभव नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें