19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिला मजदूर की मौत

महेशपुर पत्थर खदान में विस्फोट साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को ठिकाने लगाने की थी तैयारी, ट्रैक्टर जब्त महेशपुर : प्रखंड के अर्जुनदाहा गांव स्थित सुलेमान मरांडी के पत्थर खदान में बुधवार की देर शाम अवैध तरीके से किये गये विस्फोट में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक सभी महिला मजदूर पाकुड़िया थाना […]

महेशपुर पत्थर खदान में विस्फोट

साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को ठिकाने लगाने की थी तैयारी, ट्रैक्टर जब्त

महेशपुर : प्रखंड के अर्जुनदाहा गांव स्थित सुलेमान मरांडी के पत्थर खदान में बुधवार की देर शाम अवैध तरीके से किये गये विस्फोट में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक सभी महिला मजदूर पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मडगांव गांव की रहनेवाली थी.

घटना का उद्भेदन गुरुवार की सुबह उस वक्त हुआ, जब मृत मजदूरों का शव एक ट्रैक्टर से ठिकाने लगाने के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर रद्दीपुर ओपी व महेशपुर थाने की पुलिस ने बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया. बुधवार को पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है.

घटना को लेकर नोगेन बास्की की लिखित शिकायत पर भादवि की धारा 304 ए झारखंड लघु खनिज समानुदान अधिनियम 2004 एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 4/5 के तहत खदान मालिक सुलेमान मरांडी व मेट दिलीप मुमरू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद खदान मालिक व मेट दोनों फरार है.

क्या है घटना

बीते मंगलवार की संध्या करीब पांच बजे सुलेमान मरांडी के पत्थर खदान में 35 वर्षीय मालती हेम्ब्रम, 45 वर्षीय थुडी बास्की एवं 35 वर्षीय सोनामुनी मरांडी पत्थर तोड़ रही थी. इसी बीच अचानक विस्फोट कर दिया गया. इस कारण उक्त तीनों महिला मजदूरों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गयी.

मामले की जानकारी रात्रि में ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सुबह जब पुलिस को यह पता चला कि मृतक मजदूरों के शव को एक ट्रैक्टर से गायब करने की नियत से ले जाया जा रहा है. रद्दीपुर ओपी थाना प्रभारी हनुमान शरण व महेशपुर पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा किया और उसे धर दबोचा.

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घटना के दूसरे दिन सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि घटना के 22 घंटे बीतने के बाद भी शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाया है.

घटनास्थल पहुंचे पदाधिकारी

इधर सूचना मिलते ही एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसडीओ द्वारा सहायक खनन पदाधिकारी व रद्दीपुर ओपी प्रभारी को खदान मालिक के खनन पट्टा एवं विस्फोटक लाइसेंस आदि की जांच करने का निर्देश दिया है.

मृतक के नाम

मालती हेंब्रम (35 वर्ष)

थुडी बास्की (45 वर्ष)

सोनामुनी मरांडी (35 वर्ष)

खदान मालिक व मेट के खिलाफ एफआइआर दर्ज, दोनों फरार

महेशपुर प्रखंड के अर्जुनदाहा गांव स्थित सुलेमान मरांडी के पत्थर खदान में हुआ हादसा

एसडीओ, डीएसपी एवं सहायक खनन पदाधिकारी पहुंचे जांच करने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें