कोड़ा दंपति की राह में कांटे बिछायेंगे बागुन !
चाईबासा : जगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा को कांग्रेस में शामिल होने के लिये 12 जनवरी तक का इंतजार करना होगा. गीता कोड़ा 30 दिसंबर को चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन में पार्टी का दामन थामने वाली थीं, लेकिन इस बीच कांग्रेस सम्मेलन की तिथि फिर आगे बढ़ा […]
चाईबासा : जगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा को कांग्रेस में शामिल होने के लिये 12 जनवरी तक का इंतजार करना होगा. गीता कोड़ा 30 दिसंबर को चाईबासा के गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन में पार्टी का दामन थामने वाली थीं, लेकिन इस बीच कांग्रेस सम्मेलन की तिथि फिर आगे बढ़ा दी गयी है.
अब यह सम्मेलन 30 दिसंबर की जगह 12 जनवरी को संभावित है. उधर कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच शांत बैठे पश्चिम सिंहभूम के वयोवृद्ध नेता तथा पूर्व सांसद बागुन सुम्बुरूई कोड़ा दंपति की राह में कांटे बिछा सकते हैं.
इसके लिए वे दो पूर्व सांसदों समेत अन्य नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं. वे 28 दिसंबर को कोड़ा दंपति के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे. कोड़ा दंपति के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले का स्वागत करने वाले पार्टी के कुछ नेताओं को बागुन खरी-खरी सुना चुके हैं.