सीएम से मिले राजेंद्र, बनी नये साल की रणनीति
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह गुरुवार को देर शाम एक साथ बैठे. श्री सिंह ने जयराम रमेश के साथ हुई समीक्षा बैठक की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. बताया कि केंद्र सरकार के पास जो भी लंबित मसले हैं, उन सभी मामलों पर श्री रमेश केंद्र सरकार से बात करेंगे. सीट बढ़ाने […]
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह गुरुवार को देर शाम एक साथ बैठे. श्री सिंह ने जयराम रमेश के साथ हुई समीक्षा बैठक की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.
बताया कि केंद्र सरकार के पास जो भी लंबित मसले हैं, उन सभी मामलों पर श्री रमेश केंद्र सरकार से बात करेंगे. सीट बढ़ाने के मुद्दे पर भी राज्य सरकार से अनुशंसा भेजने की सलाह दी गयी है. सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2014 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नयी रणनीति से काम करने पर बातचीत हुई. जिसमें जनवरी के आरंभ से ही सरकार को तेजी से योजनाओं के निष्पादन पर काम करने, जन योजनाओं पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही गयी. ऐसा इसलिए करने का निर्णय लिया गया ताकि लोकसभा चुनाव में घटक दलों को फायदा मिले.
कहा जा रहा है कि जनवरी में सरकार कोई बड़ी योजना को लेकर आयेगी, जिसका सीधा असर जनता पर पड़ेगा. फिलहाल भोजपुरी, मगही व अन्य विवादित मसलों को न उठाने पर सहमति बनी है.
सीएम से देर शाम विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, विधायक अरुप चटर्जी व विनोद सिंह ने भी मुलाकात की. बताया गया कि ये विधायक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले.