रांची: रांची और आसपास के इलाके में 28-29 दिसंबर से शीतलहरी चलने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे जनवरी-2014 के प्रथम सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना बढ़ गयी है. जो पूर्वानुमान लगाया गया है, उसके अनुसार, एक जनवरी को काफी ठंड पड़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद का कहना है कि कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी और धीरे-धीरे झारखंड की ओर बढ़ रही ठंडी हवा कड़ाके की ठंड का संकेत दे रही हैं. सुबह में कुहासा बढ़ने की भी संभावना है.
रांची शहर में 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कांके में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्यिस रिकॉर्ड किया गया. आकाश साफ रहने व तेज धूप के कारण दिन में गरमी का अहसास होता रहा, लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ने लगी. इधर, मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा रहने से विजिबिलिटी कम हो गयी है.
गो एयरवेज का विमान रद्द
गो एयरवेज की दिल्ली- रांची संध्याकालीन विमान सेवा रद्द कर दी गयी. विमान का आगमन समय 7.40 बजे है. इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गयी थी. विमान कंपनी के अधिकारी ने बताया कि ठंड का असर बढ़ चुका है. सुबह के साथ-साथ शाम में भी कोहरा पड़ने के कारण विजिबिलिटी की समस्या आ रही है. इस कारण सावधानी के तौर पर गो एयरवेज का विमान रद्द कर दिया गया है. आगे भी मौमस के रुख के अनुसार विमान की उड़ान पर निर्णय लिया जायेगा.