रांचीः लापता छात्रा का शव बड़ा तालाब में मिला, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

-तीन छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार रांचीः गाड़ीखाना के साईं नगर से गत शुक्रवार से लापता छात्रा का शव रविवार को बड़ा तालाब से मिला. दोपहर लगभग 1.45 बजे गोताखोरों के प्रयास से उसका शव तालाब से निकाला गया. वह ब्रिजफोर्ड स्कूल में आठवीं की छात्र थी. उसका शव विसजिर्त की गयी मूर्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 5:55 AM

-तीन छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांचीः गाड़ीखाना के साईं नगर से गत शुक्रवार से लापता छात्रा का शव रविवार को बड़ा तालाब से मिला. दोपहर लगभग 1.45 बजे गोताखोरों के प्रयास से उसका शव तालाब से निकाला गया. वह ब्रिजफोर्ड स्कूल में आठवीं की छात्र थी. उसका शव विसजिर्त की गयी मूर्ति की लकड़ी से दबा हुआ था.

इधर, शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ लग गयी. शव निकलने के बाद परिजन व आसपास के सैकड़ों लोग सीधे कोतवाली थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया. लोगों का कहना था कि छात्रा की हत्या की गयी है, पर पुलिस आत्महत्या साबित करने में लगी है. उत्तेजित भीड़ ने थाने का गेट बंद कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर भीड़ इंस्पेक्टर व डीएसपी से उलझ गयी. बाद में किसी तरह मामले का शांत किया जा सका. भारी भीड़ को देखते हुए रैप समेत पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.

हंगामे का कारण नहीं हो पाया पोस्टमार्टम

हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया. वहां भी परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे के कारण रविवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. अब मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होगा. इधर, मामले को लेकर कोतवाली थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने अपहरण के तीन आरोपी रजत शर्मा, प्रियांशु जायसवाल और शुभम पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. इधर, पुलिस ने प्रियांशु के पिता रंजन जायसवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.

छात्रा ने की थी आत्महत्या : पुलिस

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सनहा दर्ज किये जाने के पूर्व ही छात्रा ने आत्महत्या की थी. शव मिलने के बाद परिजनों ने थाने का घेराव किया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने प्रियांशु के पिता रंजन जायसवाल को रिश्वत लेकर छोड़ा है. इसे लेकर भी परिजन हंगामा कर रहे थे. इधर, कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा के अनुसार शव मिलने से पूर्व रंजन जायसवाल को बुलाया गया था. इसी दौरान शव मिलने की सूचना आयी, तो हमलोग बड़ा तालाब चले गये. इसी बीच रंजन जायसवाल भी निकल गया. बाद में रंजन को फिर से हिरासत में लिया गया है.

घटना के विरोध में कैंडल मार्च

घटना के विरोध में रविवार की शाम छह बजे कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें परिजन व अग्रवाल समाज के लोग शामिल थे. कैंडल मार्च अलबर्ट एक्का चौक से सजर्ना चौक, शहीद चौक होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. कैंडल मार्च में सुनील अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,रतन अग्रवाल आदि शामिल थे.

प्राचार्या ने शोक जताया

ब्रिजफोर्ड स्कूल की प्राचार्या सीमा चितलांगिया ने कहा : उक्त छात्रा के आकस्मिक निधन पर स्कूल परिवार मर्माहत व स्तब्ध है. वह मेधावी छात्राथी.

Next Article

Exit mobile version