चंदवारा (कोडरमा) : चंदवारा पश्चिमी भाग निवासी बद्री महतो ने चंदवारा थाना में अपने भतीजे शंकर कुशवाहा पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने शंकर पर बहू से दुष्कर्म कर उसे कुएं में धकेलने का आरोप लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बद्री महतो ने कहा है कि मेरा पुत्र राजकुमार कुशवाहा बाहर में नौकरी करता है. बीती रात घर में मेरी पत्नी गीता देवी, बहू संगीता देवी व मेरा पोता सोया हुआ था. रात लगभग 9.30 बजे छत पर कुछ आवाज सुनाई पड़ी. देखने पर पता चला कि मेरे बड़े भाई प्रयाग महतो का पुत्र शंकर कुशवाहा व मेरी बहू एक साथ हैं. मुझे देख कर दोनों भागने लगे. शंकर कुशवाहा छत से कूद गया और मेरी बहू सीढ़ी से उतर कर भागने लगी. इसी क्रम में पास के एक कुएं में शंकर कुशवाहा ने मेरी बहू को धकेल दिया.
बहू को कुएं से निकाल कर इलाज के लिए तिलैया ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्री महतो ने आरोप लगाया है कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से उसे कुएं में धकेला गया. चंदवारा थाना प्रभारी रामबलि राम ने इस संबंध में धारा 376,302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.