गुमला : महिला की हत्या कर बालू में गाड़ दिया

जारी (गुमला) : पैसे के लेन-देन मामले में सविता बड़ाइक (55) की हत्या कर शव को लावा नदी तट पर बालू में गाड़ दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में गांव के ही मनराज नायक, मुकंद नायक व समीर बेक को गिरफ्तार किया. तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 6:47 AM

जारी (गुमला) : पैसे के लेन-देन मामले में सविता बड़ाइक (55) की हत्या कर शव को लावा नदी तट पर बालू में गाड़ दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में गांव के ही मनराज नायक, मुकंद नायक व समीर बेक को गिरफ्तार किया. तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना दोष स्वीकार कर लिया है.

उनकी निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया. घटना जारी प्रखंड स्थित सीसी करमटोली गांव की है.पुत्र ने पैसा नहीं चुकाया था : जानकारी के अनुसार, महिला के पुत्र राजू बड़ाइक के साथ मनराज नायक मकुंद नायक दिल्ली कमाने गये थे. उन्होंने राजू के मार्फत पैसा भेजा था, लेकिन उसने गांव आकर उनके परिजन को पैसा नहीं दिया. जब दोनों घर लौटे, तो पता चला कि राजू ने पैसा नहीं दिया है. इस पर राजू ने कहा कि उसके पास पैसा नहीं है, तुमलोग मेरी जमीन पर एक साल खेती करो, पैसा वसूल हो जायेगा.

गत वर्ष फसल अच्छा नहीं हुई. इसको लेकर उनमें झगड़ा होते रहता था. इसी बीच राजू पुन: दिल्ली कमाने के लिए चला गया. 26 दिसंबर की शाम मनराज नायक व मुकुंद नायक ने राजू की मां सविता देवी को बुला कर अपने लाया. इसके बाद से सविता देवी अपने घर नहीं लौटी.

उसके दूसरे पुत्र इंद्रदीप बड़ाइक ने गांववालों के साथ अपनी मां की खोजबीन की, पर उसका कहीं पता नहीं चला. 30 दिसंबर को गांव के कुछ लड़कों ने नदी किनारे खून देखा. गांववालों को सूचना मिली, पुलिस से शिकायत की गयी. पुलिस ने शक के आधार पर मनराज नायक, मुकंद नायक व समीर बेक को पकड़ कर थाना ले आयी. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना दोष स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नदी तट से महिला का शव बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version