चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

औरंगाबाद (नगर) : देव थाने की पुलिस ने देव बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से चोरी की बाइक के साथ ढ़िबरा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी प्रमोद राम को गिरफ्तार किया है. इसके निशानदेही पर देव बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान देव गोदाम के समीप से चोरी की एक ऑटो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 7:14 AM

औरंगाबाद (नगर) : देव थाने की पुलिस ने देव बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से चोरी की बाइक के साथ ढ़िबरा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी प्रमोद राम को गिरफ्तार किया है. इसके निशानदेही पर देव बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान देव गोदाम के समीप से चोरी की एक ऑटो भी बरामद किया गया.

जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिनों पहले बाइक की चोरी हुई थी. इसके बाद छापेमारी की जा रही थी.गुप्त सूचना मिली की चोरी की बाइक लेकर युवक देव में आया हुआ है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इसमें प्रमोद राम को चोरी की हीरो होंडा बाइक बीआर 24-2121 के साथ पकड़ा गया.

इसके बाद गिरफ्तार युवक से जब पूछताछ की गयी तो एक और चोरी गयी ऑटो बरामद हुई, जो झारखंड राज्य के रांची जिला के नागर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने चोरी की घटना में संलिप्त आलोक पांडेय, विपिन कुमार सिंह का नाम बताया है. उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रमोद राम को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version