सहायक अभियंताओं की खुली लॉटरी

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के तबादले में इस बार सहायक अभियंताओं की लॉटरी खुल गयी. इन सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंताओं का प्रभार मिल गया है. इतना ही नहीं स्थायी सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता का प्रभार हटा दिया गया है. वहीं कनीय अभियंता से सहायक अभियंता बने इंजीनियर को कार्यपालक अभियंता का प्रभार दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 7:42 AM

रांची: ग्रामीण कार्य विभाग के तबादले में इस बार सहायक अभियंताओं की लॉटरी खुल गयी. इन सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंताओं का प्रभार मिल गया है. इतना ही नहीं स्थायी सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता का प्रभार हटा दिया गया है. वहीं कनीय अभियंता से सहायक अभियंता बने इंजीनियर को कार्यपालक अभियंता का प्रभार दे दिया गया है. ऐसा रामगढ़ एनआरइपी में हुआ है. एनआरइपी में ही इन इंजीनियरों को कार्यपालक अभियंता का प्रभार मिला है.

इइ को ही मिलता है प्रभार: अगर विभाग में कार्यपालक अभियंता न हों, तो आम तौर पर कार्यपालक अभियंताओं को प्रभार दे दिया जाता है. सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता का प्रभार नहीं दिया जाता है, क्योंकि कार्यपालक अभियंता निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी होते हैं.

जिन सहायक अभियंताओं को मिला इइ का प्रभार

बरहेट ग्राकावि के उपेंद्र प्रसाद मंडल को ग्राकावि साहेबगंज इइ का प्रभार

लातेहार ग्राकावि के सुरेंद्र प्रसाद सिंह को लातेहार इइ का प्रभार

ग्राकावि सिल्ली के राम उचित प्रसाद सिंह को रांची एनआरइपी के इइ का प्रभार

शिवचंद्र कुमार एइ एनआरइपी पाकुड़ को इइ एनआरइपी गोड्डा में पदस्थापित

सुरेंद्र कुमार सिंह एइ एनआरइपी दुमका को इइ एनआरइपी दुमका का प्रभार

सुधीर सिंह एइ एनआरइपी जमशेदपुर को इइ एनआरइपी जमशेदपुर का प्रभार

सत्यनारायण सिंह एइ एनआरइपी गढ़वा को गढ़वा एनआरइपी के इइ का प्रभार

मुकेश कुमार एइ एनआरइपी गिरिडीह को एनआरइपी गिरिडीह के इइ का प्रभार

मनोज कुमार एइ प्रतीक्षारत को एनआरइपी धनबाद के इइ का पद मिला

जर्नादन चौधरी एइ एनआरइपी देवघर को एनआरइपी इइ का प्रभार

वैद्यनाथ दास एइ एनआरइपी साहेबगंज को एनआरइपी साहेबगंज इइ का प्रभार

एस महतो एइ एनआरइपी लोहरदगा को एनआरइपी लोहरदगा के इइ का प्रभार

राज कुमार गुप्ता एइ एनआरइपी सरायकेला-खरसावां को वहीं के इइ का प्रभार

जगदीश साह एइ एनआरइपी चाईबासा को वहीं के इइ का प्रभार

जय प्रकाश रविदास एइ एनआरइपी गिरिडीह को एनआरइपी रामगढ़ का पद

राजकुमार प्रसाद एइ एनआरइपी कोडरमा को कोडरमा में ही इइ का प्रभार

Next Article

Exit mobile version