16 दिसंबर से ही होनेवाली थी पॉलिथीन के खिलाफ छापामारी!

रांची: राजधानी में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने और हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रांची जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कई बार उच्चस्तरीय बैठकें की गयीं. इसके बाद अधिकारियों ने हर बार यह आदेश जारी किया कि दो सप्ताह के बाद ऐसा अभियान चलायेंगे कि हरमू नदी पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 7:51 AM

रांची: राजधानी में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने और हरमू नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रांची जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा कई बार उच्चस्तरीय बैठकें की गयीं.

इसके बाद अधिकारियों ने हर बार यह आदेश जारी किया कि दो सप्ताह के बाद ऐसा अभियान चलायेंगे कि हरमू नदी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो जायेगी. साथ ही शहर में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से लगाम लग जायेगा. पर, हकीकत है कि इससे संबंधित बैठकें महज औपचारिकता बन कर रह गयी हैं. आज राजधानी की सभी सब्जी मंडियों से लेकर राशन दुकानों में पॉलिथीन का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है.

ठेले पर बिना किसी रोक-टोक के 40 माइक्रोन से नीचे के पॉलिथीन का उपयोग बिना किसी आदेश की परवाह किये किया जा रहा है. रांची के उपायुक्त ने दो दिसंबर को जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया था कि 16 दिसंबर से पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा. हरमू नदी में चिह्न्ति किये 21 अतिक्रमणकारियों को 15 दिनों के नोटिस के बाद हटाने का आदेश जारी हुआ था. यह भी कहा गया था कि बलपूर्वक अतिक्रमणकारियों को हटाया जायेगा. दिसंबर बीत चुका है, लेकिन प्रशासन ने किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

Next Article

Exit mobile version