झारखंड : एक से अधिक मतदान केंद्रों में नाम होने पर होगी कार्रवाई

रांची: अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है तो निराश न हो. नाम दर्ज कराने, किसी प्रकार का संशोधन व नाम हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. छह जनवरी को पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद पुन: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. एक सितंबर से 15 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 7:28 AM

रांची: अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है तो निराश न हो. नाम दर्ज कराने, किसी प्रकार का संशोधन व नाम हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. छह जनवरी को पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद पुन: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

एक सितंबर से 15 दिसंबर तक जिन मतदाताओं ने फॉर्म-6 भर दिया हो उनका नाम छह जनवरी को प्रकाशित होनेवाली मतदाता सूची में आ जायेगा. शेष नाम दूसरे चरण में प्रकाशित होनेवाली मतदाता सूची में दर्ज हो जायेगा. मतदाता सूची में संशोधन,नाम हटाने व नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी. अर्हता रखनेवाले मतदाता प्रपत्र 6,7,8 व 8(ए) फॉर्म भर सकते हैं. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि मतदान के दिन तक मतदाता बनाने की प्रक्रिया जारी रहती है.

फेसिलिटेटरों की नियुक्ति : शहरी क्षेत्र के इच्छुक मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभावार फेसिलिटेटरों की नियुक्ति की गयी है. जिन्हें निर्धारित शुल्क(50 रुपये) देकर मतदाता घर बैठे मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं. यही नहीं नाम हटाने या दर्ज नाम में संशोधन भी करवा सकते हैं. फेसिलिटेटर को सारे आवश्यक कागजात आवेदन के साथ दे दें. वो आपको 24 घंटे के अंदर मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करा देगा.

– कौन फॉर्म किसके लिए

* नया नाम जोड़ने के लिए- फॉर्म-6

* नाम हटाने के लिए: फॉर्म-7

* दर्ज नाम में संशोधन: फॉर्म-8

* एक ही विस से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरित करने के लिए: फॉर्म-8(ए)

* एनआरआइ के लिए: फॉर्म 6(ए)

– एनआरआइ को पहचान पत्र की जरूरत नहीं

एनआरआई को मतदाता पहचान की जरूरत नहीं है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के धारा-20(ए) के तहत एनआरआइ लिए उनका पासपोर्ट ही मतदाता पहचान पत्र माना जायेगा.

– एक से अधिक मतदान केंद्रों में नाम होने से हो सकती है कार्रवाई

एक मतदाता एक ही मतदान केंद्र में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. एक से अधिक मतदान केंद्र में नाम पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.

– सूची में नाम है या नहीं तो यहां देखे

अगर कोई मतदाता आवेदन भरा है और उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं इसके लिए सरकार द्वारा जारी वेबसाइट www.jharkhand.gov.in or ceo पर टाइप कर जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए सर्च इलेक्टर डाटाबेस/ वोटर स्लिप पर क्लिक करें. क्लिक के बाद डिस्ट्रक्टि/एसी का चयन करें. उसके बाद अपना नाम या इपिक नंबर टाइप करे और अपना नाम खोजें.

– नये मतदाता प्रपत्र-6 इन्हें भी जमा कर सकते हैं:

* www.jharkhand.gov.in or ceo पर जाकर ऑनलाइन प्रपत्र-6 भरें. प्रपत्र-6 अपने बीएलओ के पास जमा करें.

* प्रपत्र-6 अपने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं.

* उपायुक्त/ अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में भी प्रपत्र-6 जमा कर सकते हैं.

– स्थिति जानने के लिए

www.jharkhand.gov.in or ceo पर जायें. इसके बाद इलेक्टर क्लेम्स एंड ऑब्जेक्शन पर जायें. ऑप्शन चयन करें फिर जिला/एसी/पार्ट लिखें. क्लिक करते ही फॉर्म-6 की स्थिति का पता चल जायेगा.

– फेसिलिटेटरों का विवरण

62-खिजरी

नाम मोबाइल नंबर बूथ संख्या

जुगनू बड़ाईक 9472743744 247 से 283

रंजीत कुमार 9661534002 284 से 335

63-रांची

राम कुमार गुप्ता 8674967094 1 से 119

अनिल कुमार राम 9798146876 120 से 235

अनिल एक्का 8298020233 236 से 364

64-हटिया

राजेश कुमार महतो 8757718750 159 से 217

श्याम नंदन कुमार वर्मा 7488090119 218 से 375

दशरथ कुजूर 9507677011 116 से 158, 376 से 434

65-कांके

मो शाकिब जौहर 7209770839 257 से 300

भाष्कर 9386704488 301 से 344

आनंद कुमार मानव 9570104680 345 से 388

Next Article

Exit mobile version