जेएससीए में हंगामा

सात मिनट चली मीटिंग, पांच सदस्य निलंबित हजारीबाग/जमशेदपुर : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. बैठक हजारीबाग सन राइज इन मैरेज हॉल में हो रही थी. बैठक के दौरान अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का पुतला जला कर विरोध किया गया. करीब 20 से 25 युवाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 2:31 AM

सात मिनट चली मीटिंग, पांच सदस्य निलंबित

हजारीबाग/जमशेदपुर : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. बैठक हजारीबाग सन राइज इन मैरेज हॉल में हो रही थी. बैठक के दौरान अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का पुतला जला कर विरोध किया गया.

करीब 20 से 25 युवाओं की टोली ने वहां पहुंचकर रणजी ट्रॉफी टीम में राज्य के बाहर के खिलाड़ियों को नहीं खेलवाने, क्रिकेट में राजनीति नहीं करने और गिरिडीह क्रिकेट संघ को भंग करने की मांग की. युवकों ने अमिताभ चौधरी मुर्दाबाद के नारे लगाये. इसी बीच अमिताभ चौधरी के समर्थक सदस्यों ने विरोध कर रहे युवकों को पीटना शुरू कर दिया. चार युवकों को मार कर अधमरा कर दिया गया. मारपीट शुरू होते ही अमिताभ चौधरी परिसर से बाहर निकल कर चले गये.

जेएससीए के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह ने सदर थाना में घटना को लेकर आवेदन दिया. जमशेदपुर के जीतू पटेल और रांची के सुनील कुमार सिंह पर पुतला दहन करने, मीटिंग का विरोध और हंगामा करने का आरोप लगाया गया.

20 से 25 युवकों ने गिरिडीह के प्रेमनारायण सिंह को भी मारना चाहा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विरोध कर रहे दो युवक अरशद व जानू से भी पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version