रांची: विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि स्थानीयता परिभाषित करने के लिए सरकार ने प्रारूप कमेटी का गठन किया है. लेकिन इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. इससे प्रतीत होता है कि यह भी जनता को छलने के लिए है. फिलहाल स्थानीयता राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा है, पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है. कमेटी को अविलंब स्थानीयता परिभाषित कर बजट सत्र में विधानसभा सत्र में पारित कराना चाहिए. स्थानीयता पर जन जागरूकता के लिए 20 जनवरी से मंच अधिकार रथ निकालेगा.
यह रथ पूरे राज्य का भ्रमण कर आदिवासी मूलवासी जनता को एकजुट करेगा. इसके अलावा छह जनवरी से प्रमंडलीय स्तर पर धरना एवं सभा भी होगी. राजभवन के समक्ष महाधरना भी दिया जायेगा. सात को खूंटी में सभा, आठ जनवरी को चाईबासा में सभा होगी. आठ फरवरी को मोरहाबादी मैदान में आदिवासी मूलवासी अधिकार रैली होगी.
सदस्य कर रहे तैयारी : मंच के सदस्य धरना, रैली एवं सभाओं को सफल बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. इनमें डॉ आरपी साहू, प्रेमशाही मुंडा, राजू महतो, आजम अहमद, शम्स कमर सहित अन्य शामिल हैं.