झाविमो का साथ देने को जनता तैयार

रांची: झारखंड विकास मोरचा की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को विधानसभा मैदान में शुरू हुई. इसमें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा रविवार को समापन समारोह में की जायेगी. कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न जिलों से आये 1500 से अधिक नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 7:50 AM

रांची: झारखंड विकास मोरचा की केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को विधानसभा मैदान में शुरू हुई. इसमें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा रविवार को समापन समारोह में की जायेगी. कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न जिलों से आये 1500 से अधिक नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं.

बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को भय, भूख और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना है. जनता झाविमो का साथ देने को तैयार है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उनका विश्वास जीतना होगा. राज्य में कांग्रेस व भाजपा ने अपना वजूद खो दिया है. जनहित में काम नहीं करने से लोग झामुमो का भी साथ छोड़ रहे हैं. जनता समझती है कि झाविमो राज्य की बुनियादी समस्याओं की आवाज दिल्ली तक पहुंचा सकता है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था किसी दल में निवेश करता है, तो वह इसका रिटर्न भी चाहता है. निवेशक अपनी मांगें रखने औरगलत काम करने के लिए पार्टी पर दबाव भी बनाते हैं. इसका उदाहरण बालू घाट की नीलामी में देखने को मिला. बाहरी कंपनी को बालू घाट का काम दिलाने के लिए पहले ही डील हो चुकी होगी.

बैठक में फंड एकत्रित करने के लिए सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू हुआ. इसमें श्री मरांडी समेत पार्टी के विधायकों ने निर्धारित शुल्क देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. देर रात तक चली बैठक में विभिन्न जिला अध्यक्षों से कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की गयी.

Next Article

Exit mobile version