”आप” की राह पर हेमंत सोरेन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार आम आदमी के लिए ही बनी है. जनता के हितों के लिए ही सरकार चल रही है. मंत्रियों की गाड़ी में हूटर हटाने संबंधी आदेश को आम आदमी पार्टी की नकल की बात पर उन्होंने कहा कि कोई अच्छा करता है, तो उसकी नकल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 7:58 AM

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार आम आदमी के लिए ही बनी है. जनता के हितों के लिए ही सरकार चल रही है. मंत्रियों की गाड़ी में हूटर हटाने संबंधी आदेश को आम आदमी पार्टी की नकल की बात पर उन्होंने कहा कि कोई अच्छा करता है, तो उसकी नकल करने में कोई हर्ज नहीं है. शहरों में मंत्री कई इलाकों से गुजरते हैं. ऐसे में सायरन बजने से जनता को अनावश्यक परेशानी होती है. स्कूल हैं, बुजुर्ग लोग हैं, अस्पताल हैं, इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें हूटर हटाने की बात कही है.

श्री सोरेन ने कहा है कि सबसे पहले उनकी सुरक्षा की जांच हो. अनावश्यक है, तो इसे हटा लिया जाये. मंत्रियों के लिए ऐसा ही निर्देश दिया गया है. जब वे बाहर जायेंगे, तो उन्हें आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी.

समन्वय समिति की बैठक पर उन्होंने कहा कि यह सहयोगी दल की भी बैठक थी और समन्वय समिति की भी. सरकार में बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए ही बैठक आयोजित की गयी थी. मंत्री चंद्रशेखर दुबे द्वारा आरोप लगाये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बात व्यक्तिगत रूप से नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. कैबिनेट सदस्यों से कहा गया है कि जो भी बात कहनी हो, पहले सरकार में कहें, उसके बाद ही बाहर बातें करें.

Next Article

Exit mobile version