दिखायी तत्परता, टला बड़ा हादसा

मुख्य रेल खंड में तीसरी बार पटरी टूटी, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के चालक की पड़ी नजर मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर व जोड़ामो हॉल्ट के बीच रविवार को अप लाइन का रेलवे पटरी टुटा हुआ पाया गया. समय रहते हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के चालक की नजर टूटे ट्रैक पर पड़ी व इमरजेंसी ब्रेक लगाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 5:05 AM

मुख्य रेल खंड में तीसरी बार पटरी टूटी, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के चालक की पड़ी नजर

मधुपुर : रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर व जोड़ामो हॉल्ट के बीच रविवार को अप लाइन का रेलवे पटरी टुटा हुआ पाया गया. समय रहते हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के चालक की नजर टूटे ट्रैक पर पड़ी व इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.

जब तक ट्रेन रूकती तब तक तीन डब्बे टूटे पटरी से आगे निकल चुके थे. समय रहते यदि चालक की नजर टूटी पटरी पर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. अचानक ट्रेन रूकने से यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना जामताड़ा व विद्यासागर स्टेशन प्रबंधक को दी गयी. इसके बाद टुटे हुए पटरी की मरम्मत की गयी. इस दौरान सुबह 6.30 से 7.20 बजे तक अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया. जबकि पाटलीपुत्र एक्सप्रेस टूटे ट्रैक के बीच में ही खड़ी रही. यह घटना रेलवे पोल संख्या 266/13-15 के बीच टूटी हुई. पिछले 24 घंटे के अंदर मुख्य रेल खंड पर पटरी टूटने की यह तीसरी घटना है. डेढ़ माह के अंतराल में छह बार पटरी टूटी है. ज्ञात हो कि शनिवार को ही जामताड़ा व बोदमा हॉल्ट के बीच रेलवे पोल संख्या 249/32 व पोल संख्या 249/16-14 के पास रेलवे ट्रैक टूटा हुआ पाया गया.

क्या कहते है पीआरओ

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ बी मुमरू ने कहा कि ठंड में सिकुड़न की वजह से पटरी टूटने की घटना हो रही है. बढ़ते ठंड को देखते हुए ट्रैकमैनों को पटरी पर नजर रखने की विशेष हिदायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version