तेतरियाखाड़ कोलियरी में हवाई फायरिंग
बालूमाथ : तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग की. घटना शनिवार मध्य रात्रि की है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है. 10-12 की संख्या में हथियार से लैस उग्रवादी रात करीब 12 बजे तेतरियाखाड़ कोलियरी पहुंचे व हवाई फायरिंग की. कांटा घर में पोस्टर चिपकाया. पोस्टर में क्या लिखा है, इसकी जानकारी […]
बालूमाथ : तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग की. घटना शनिवार मध्य रात्रि की है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है. 10-12 की संख्या में हथियार से लैस उग्रवादी रात करीब 12 बजे तेतरियाखाड़ कोलियरी पहुंचे व हवाई फायरिंग की. कांटा घर में पोस्टर चिपकाया. पोस्टर में क्या लिखा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
ग्रामीणों ने बताया की रविवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस पोस्टर को जब्त कर ले गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हवाई फायरिंग व पोस्टर की कोई जानकारी नहीं है.