साल भर से प्रताड़ना झेल रहा है ये मासूम

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग के ग्वालाटोली से पिछली 19 जनवरी को बारह साल के अमन को अगवा कर लिया गया. वह घर से ब्रश करने निकला और उसे अगवा कर रामगढ़ के कुजू के एक होटल में केद कर रख लिया. वहां दिनभर जूठा बर्तन मांजने से लेकर झाड़ू और गंदा साफ करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 9:16 AM

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग के ग्वालाटोली से पिछली 19 जनवरी को बारह साल के अमन को अगवा कर लिया गया. वह घर से ब्रश करने निकला और उसे अगवा कर रामगढ़ के कुजू के एक होटल में केद कर रख लिया.

वहां दिनभर जूठा बर्तन मांजने से लेकर झाड़ू और गंदा साफ करने का काम लेने के बाद रात में हाथ-पैर बांधकर खुली जमीन पर लिटा दिया जाता था. दिन में एक बार खाना मिलता था. किसी से भी बात करने की मनाही थी. इस दौरान उसे होटल मालिक ने एक दिन भी नहाने तक नहीं दिया. शनिवार को मालिक से पहली बार वह राशन लेने की बात कह पैसा लिया और बस पकड़कर भाग निकला. बताया, उसे कुजू पुराना ट्रैकर स्टैंड के पास एक होटल में रखा गया था.

होटल संचालक ने उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके सिर के बाल तक पेंट से रंग दिए थे. अमन के पिता बरही पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. मां मल्लाह टोली स्कूल में खाना बनाती है. अमन को जब अगवा किया गया था, तब वह पांचवी कक्षा में आनंदा शिशु विद्या मंदिर का छात्र था.

Next Article

Exit mobile version