झापा छोड़ आजसू में जायेंगे प्रभाकर

रांची: झारखंड आंदोलनकारी प्रभाकर तिर्की ने झारखंड पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है. नौ जनवरी को समर्थकों के साथ वे आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. श्री तिर्की सोमवार को आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 7:40 AM

रांची: झारखंड आंदोलनकारी प्रभाकर तिर्की ने झारखंड पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया है. नौ जनवरी को समर्थकों के साथ वे आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. श्री तिर्की सोमवार को आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजसू उनके लिए नया नहीं है, बल्कि वह अपने पुराने घर में लौट रहे हैं.

श्री तिर्की ने कहा कि आजसू की स्थापना उन्होंने ही की थी, लेकिन परिस्थितियां ही कुछ ऐसी बन गयीं कि पार्टी से अलग होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि आजसू के पास विजन है. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ झापा के उपाध्यक्ष समेत गुमला, खूंटी, सिमडेगा, मांडर, तोरपा के झापा कार्यकर्ता आजसू की सदस्यता लेंगे.

श्री तिर्की ने छह वर्षो तक झापा में महासचिव पद संभाला. इस मौके पर आजसू विधायक कमल किशोर भगत, प्रवीण प्रभाकर, देवशरण भगत मौजूद थे. इधर, विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि प्रभाकर तिर्की के पार्टी में आने से आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं को नया जोश मिलेगा. पार्टी को बल मिलेगा. जिसने पार्टी को जन्म दिया, आज वह हमारे साथ आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version