झारखंड में शीत लहर, पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरा
रांची: राजधानी रांची के तापमान में मंगलवार को पांच डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री रहा. आमतौर पर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री सेसि के आसपास होता है. तापमान गिरने और हवा की […]
रांची: राजधानी रांची के तापमान में मंगलवार को पांच डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.
अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री रहा. आमतौर पर जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री सेसि के आसपास होता है. तापमान गिरने और हवा की गति तेज होने से कनकनी बढ़ी है. सोमवार को बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि से अधिक हो गया था. मंगलवार को आकाश साफ हुआ और पारा नीचे गिरा. हवा की गति भी तेज थी. विभाग के अनुसार बुधवार को भी आकाश साफ रहने और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट रहने की जरूरत है. इधर, ठंड बढ़ने से लोग अलाव जला रहे हैं.
आज बादल छा सकते हैं
मौसम विज्ञान विभाग ने 10 जनवरी से आकाश में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान किया है. विभाग के रांची केंद्र के अनुसार 11 अक्तूबर को भी बादल छाये रहने की उम्मीद है. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है.
स्कूलों ने की बंद की घोषणा
उपायुक्त के आदेश के अनुरूप राजधानी के कई निजी स्कूलों ने बुधवार से विद्यालय बंद करने की घोषणा की है. स्कूलों में वर्ग आठ तक कक्षा स्थगित रहेगी. डीएवी रांची जोन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ टीपी पति ने बताया कि ग्रुप के विद्यालय कक्षा आठ तक बंद रहेंगे. अधिकतर स्कूल अब सोमवार से खुलेंगे. कुछ स्कूलों ने कक्षा छह तक ही विद्यालय बंद किया है.
स्कूल जो बंद रहेंगे
डीएवी हेहल
डीएवी गांधीनगर
डीएवी कपिलदेव
डीएवी बरियातू
डीएवी पुंदाग
डीएवी निरजा सहाय
डीएवी इंटरनेशनल
जेवीएम श्यामली
डीएवी नंदराज
ऑक्सफोर्ड नर्सरी स्कूल
ऑक्सफोर्ड जूनियर स्कूल
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी
जी एंड एच स्कूल
संत मेरी नर्सरी स्कूल
केराली स्कूल
ब्रिजफोर्ड स्कूल
ब्रिजफोर्ड फलोरेटस
संत जेवियर्स स्कूल (प्राइमरी सेक्शन)
बचपन प्ले स्कूल कांके
गुरुनानक स्कूल
टेंडर हार्ट स्कूल
संत थॉमस स्कूल
स्टेप बाई स्टेप स्कूल
ट्री हाउस