दशम फॉल में महिला के साथ दुष्कर्म

बुंडू: दशमफॉल में मंगलवार की शाम 30 वर्षीया एक महिला के साथ दो सैलानी युवकों ने दुष्कर्म किया. बुंडू पुलिस ने दुष्कर्म करने के दोनों आरोपी तरुण मलिक एवं बाबू प्रमाणिक (पश्चिम बंगाल निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है. महिला स्थानीय बतायी जाती है. ग्रामीणों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के वर्धमान बड़गांव से एक बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 7:28 AM

बुंडू: दशमफॉल में मंगलवार की शाम 30 वर्षीया एक महिला के साथ दो सैलानी युवकों ने दुष्कर्म किया. बुंडू पुलिस ने दुष्कर्म करने के दोनों आरोपी तरुण मलिक एवं बाबू प्रमाणिक (पश्चिम बंगाल निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला स्थानीय बतायी जाती है. ग्रामीणों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के वर्धमान बड़गांव से एक बस से करीब 70 सैलानी पिकनिक मनाने दशम फॉल आये थे. पिकनिक दल में आये लोग शराब पीकर नाच गान कर रहे थे. शाम को स्थानीय एक महिला को अकेले पाकर दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण एकजुट हो गये. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली. थानेदार राजदेव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है.

दशमफॉल से निकाला गया युवक का शव
बुंडू. दशमफॉल में सात दिन पूर्व डूबने वाले युवक का शव मंगलवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाला गया. शव निकालने के लिए जमशेदपुर से मंगाये गये गोताखोरों ने लगातार चार दिन तक प्रयास किया. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने मंगलवार को शव को ढूंढ़ निकाला. बुंडू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version