आइआइएम : प्लेसमेंट के लिए 55 कंपनियां आयेंगी
रांची: आइआइएम(आर) में इस बार भी कई नामी-गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं. इनमें कुछ विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं. इनमें मैन्यूफैरिंग, फाइनेंस, बैंकिंग सेवा के अलावा अन्य क्षेत्रों की कंपनियां हैं. जानकारी के अनुसार जनवरी माह में फाइनल प्लेसमेंट की रिपोर्ट जारी की जायेगी. पिछली बार जनवरी से मई तक 64 कंपनियों […]
रांची: आइआइएम(आर) में इस बार भी कई नामी-गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं. इनमें कुछ विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं. इनमें मैन्यूफैरिंग, फाइनेंस, बैंकिंग सेवा के अलावा अन्य क्षेत्रों की कंपनियां हैं.
जानकारी के अनुसार जनवरी माह में फाइनल प्लेसमेंट की रिपोर्ट जारी की जायेगी. पिछली बार जनवरी से मई तक 64 कंपनियों ने आने पर सहमति जतायी लेकिन 55 कंपनियां ही आयी थीं. इनमें एचएसबीसी, जेपी मॉर्गन, आइसीआइसीआइ, मारुति, यस बैंक व टाटा स्टील जैसी कंपनियां शामिल थीं. इन कंपनियों द्वारा संस्थान के कई विद्यार्थियों को औसतन 12.4 लाख का पैकेज दिया गया था.
वर्ष 2010-12 में पीजीडीएम के 43 बच्चों को मिला था ऑफर: आइआइएम(आर) में वर्ष 2010-12 में 30 कंपनियां आयी थीं. उस दौरान पीजीडीएम के 43 विद्यार्थियों को नौकरी के लिए ऑफर मिले थे. इनमें औसतन 13.60 लाख रुपये के पैकेज दिये गये थे.