जयराम ने कहा, 15 फरवरी तक प्रभावी लोकायुक्त कानून बनायें झारखंड सरकार
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड सरकार से 15 फरवरी से पहले राज्य में प्रभावी नया लोकायुक्त कानून बनाने को कहा है.आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 15 फरवरी से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा हाल में बनाये गये लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून के अनुसार […]
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड सरकार से 15 फरवरी से पहले राज्य में प्रभावी नया लोकायुक्त कानून बनाने को कहा है.आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर 15 फरवरी से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा हाल में बनाये गये लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून के अनुसार नया लोकायुक्त कानून बनाने को कहा है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जयराम ने याद दिलाया है कि चार जनवरी को झारखंड सरकार के सहयोगी दलों के बीच हुई बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार हर हाल में 15 फरवरी तक नया लोकायुक्त कानून बना लेना है. उन्होंने मुख्यमंत्री को संसद द्वारा पारित लोकपाल और लोकायुक्त कानून की हिंदी और अंग्रेजी की प्रति भी भेजी है.जयराम रमेश राज्य की गठबंधन सरकार की समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं.