मुखियाओं ने पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला

रामगढ़ (कैमूर) : प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंडस्तरीय सभी पंचायतों में कार्यरत जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को सभी काम बंद रखे. मुखिया संघ के लोगों ने पंचायती राज की एकल व्यवस्था व विशेषाधिकार के तहत 29 विभागों का कार्य अपने जिम्मा लिये जाने के लिए यह कदम उठाया है. इससे योजनाओं के काम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 4:59 AM

रामगढ़ (कैमूर) : प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंडस्तरीय सभी पंचायतों में कार्यरत जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को सभी काम बंद रखे. मुखिया संघ के लोगों ने पंचायती राज की एकल व्यवस्था व विशेषाधिकार के तहत 29 विभागों का कार्य अपने जिम्मा लिये जाने के लिए यह कदम उठाया है. इससे योजनाओं के काम पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

वहीं, विभिन्न गांवों से आये लोगों ने पंचायत भवन पर लगे ताले को देख वहां मौजूद सरकारी मुलाजिम (ग्राम सेवक) को घेर कर अपने अंदाज में भड़ास निकाले. इस दौरान मुखिया संघ के लोगों ने बताया कि सामान्य तौर पर अगर देखा जाय तो राशन केरोसिन व जनगणना आदि के कार्यो की सहभागिता पंचायत प्रतिनिधियों के अधीन ही होनी चाहिए, लेकिन ऐसे कार्य को भी सरकार ने दूसरे लोगों के जिम्मा सौंप रखा है. इसको लेकर आज हम लोग विरोध जता रहे हैं.

कार्यक्रम का नेतृत्व मुखिया संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह ने किया. वहीं, इसकी अध्यक्षता दयाशंकर तिवारी व संचालन फुलेश्वरी देवी ने किया. मौके पर राजन हर्षवर्धन, दिनेश सिंह, राकेश गुप्ता व अंबिका बिंद आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version