बरामद हुई, पर लुट चुकी थी अस्मत
रांची: सिमडेगा से अपहृत नाबालिग छात्र को बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में उसके प्रेमी के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छात्र को लोआडीह में मोहनलाल महतो के पास रखा गया था. छात्र ने मोहन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. नाबालिग के बयान पर कोतवाली थाने में […]
रांची: सिमडेगा से अपहृत नाबालिग छात्र को बरामद कर लिया गया है. इस संबंध में उसके प्रेमी के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छात्र को लोआडीह में मोहनलाल महतो के पास रखा गया था. छात्र ने मोहन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. नाबालिग के बयान पर कोतवाली थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कांटाटोली में रखा गया था नाबालिग को
पांच जनवरी को छात्र के प्रेमी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि नागाबाबा खटाल के सामने से अभिषेक नामक युवक दोनों को बाइक पर बैठा कर मोरहाबादी स्टेडियम की ओर ले गया. स्टेडियम के पास वह लघुशंका के लिए बाइक से उतरा, इसी बीच अभिषेक उसकी प्रेमिका को लेकर भाग निकला. इधर, गिरफ्तार मोहन के अनुसार अभिषेक लड़की को लेकर उसके पास पहुंचा था.
उसने कहा कि वह उसके दोस्त की बहन है. इसे अपने पास रखो. दो दिन के बाद ले जायेंगे. मोहनलाल महतो राजमिस्त्री का काम करता है और परिवार के साथ लोआडीह में रहता है. इधर, लड़की के अनुसार मोहन लाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने इसकी सूचना नामकुम पुलिस को दी. नामकुम पुलिस ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. कोतवाली इंस्पेटक्टर के अनुसार लड़की को लेकर उसका प्रेमी 26 दिसंबर को ही सिमडेगा से निकला था. दोनों पति-पत्नी के रूप में रांची में रह रहे थे.