पाकुड़ : पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर यार्ड से धनबाद की ओर पत्थर से लदे मालगाड़ी के इंजन में गुरुवार को दोपहर के 1.30 बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण पूरा इंजन जल गया और उसमें सवार सहायक लोको पायलट प्रवीण कुमार झुलस गये.
जख्मी चालक को रेल कर्मियों के सहयोग से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. स्थिति गंभीर देख रेल अधिकारियों के निर्देश पर एसिसटेंट लोको पायलट को कंचनजंघा एक्सप्रेस से कोलकाता स्थित रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.
चिकित्सकों के मुताबिक चालक की स्थिति खतरे से बाहर है. चालक श्री कुमार बिहार के निवासी है. मिली जानकारी के मुताबिक पत्थर से लदे मालगाड़ी पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर धनबाद भेजे जाने के लिए खड़ी थी. इंजन संख्या डब्ल्यूडीजी 13310 के डीजल टंकी में अचानक आग लग गयी.
टंकी में आग लगने से पूरा इंजन आग की चपेट में आ गया. मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग लगने से प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो खड़े यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. रेलवे द्वारा घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही दो फायर बिग्रेड की गाडी पहुंची और तीन घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेल इंजन में लगी आग की घटना की जांच एएनइ द्वारा की जा रही है. समाचार भेजे जाने तक रेल के वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.