रांची:मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी व सरस मेला में काफी भीड़ रही. गुनगुनी धूप में लोगों ने खरीदारी के साथ मेला में लगे फूड स्टॉल में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. महोत्सव के सारे स्टॉलों में भीड़ थी. लोग अपनी मनपंसद चीजें खरीदने में व्यस्त थे. महिलाएं अपने लिए डिजाइनर कुर्तियां व फुलकारी की जुतियां खरीद रही थीं. इधर, शाम को शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोगों ने जम कर आनंद लिया. मेले में एक ही मंच पर उज्जैन का लोकनृत्य, आंध्रप्रदेश की कुचीपूड़ी व वाराणसी का लोकगीत की प्रस्तुति काफी अच्छी लगी.
महोत्सव में फैशन शो का भी आयोजन किया गया. इसमें खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु ने भी सिरकत की. इस दौरान लग रहा था कि शहरी अंदाज में ग्रामीण छटा मंच पर बिखर गयी है. यह आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार राज्य कार्यालय की ओर से किया गया था. इसमें आइआइएफटी के बच्चों ने खादी परिधानों का पहन रैंप पर कैटवॉक किया. मेला का समापन 10 जनवरी को शाम चार बजे होगा. समापन के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. इस दौरान खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रलय, भारत सरकार, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड व ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक : खादी मेला में पूरे देश भर से आये कलाकारों द्वारा बेहतरीन लोकनृत्य पेश किये जा रहे हैं. एक ही मंच पर पूरे भारत की संस्कृति की झलक दिख रही थी.
आज होने वाले कार्यक्रम: छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य, झारखंड का छऊ नृत्य,राजस्थान का कलबेलिया, ओड़िशा का गोटीपुआ, उज्जैन का लोकनृत्य, आंध्रप्रदेश की कुच्चीपुड़ी आदि कार्यक्रम होंगे.