21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा बना कोहरा : हादसे में पांच लोगों की मौत

हाथरस : उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक जीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपने एक रिश्तेदार […]

हाथरस : उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक जीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपने एक रिश्तेदार की मृत्यु की खबर सुनकर उसके अन्तिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हाथरस स्थित रुई मण्डी के निवासी संजय वार्ष्णेय, उनकी पत्नी कृष्णा, बेटा विक्की, फूफा चन्द्रपाल, फूफी तस्वीरी देवी, दीपू तथा अरविन्द अपनी जीप से गाजियाबाद जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि घने कोहरे के बीच चालक सत्यप्रकाश काफी तेज गति से जीप चला रहा था. रास्ते में वाहन अलीगढ़ मार्ग पर सासनी के पास पराग डेरी के सामने खड़े एक ट्रक से जा टकराया. इस हादसे में संजय, कृष्णा, तस्वीरी देवी, विक्की तथा चालक सत्यप्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.

उन्होंने बताया कि हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गये. पुलिस ने फंसे शवों को सीटें काटकर निकलवाया. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. हादसे में चन्द्रपाल, दीपू तथा अरविन्द गम्भीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झारखंड में अगले दो दिन हो सकती है बारिश, शीतलहर बढ़ने की संभावना

शुक्रवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. दोपहर बाद से ही आकाश में बादल छा गये हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. 13 जनवरी को भी आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है, जबकि 14 जनवरी को आकाश साफ रहने की संभावना जतायी गयी है. आकाश साफ रहने के कारण तापमान गिरने की उम्मीद है.

इस दौरान हवा भी तेज गति से चलेगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. शनिवार को तापमान बढ़ने की उम्मीद है.

कांके में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेसि हो गया था. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 5.6 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. बारिश के बाद फिर शीतलहर चलने की संभावना है.

* यूपी, एमपी, बिहार-झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ : देश के कई जिलों में पश्चिम विक्षोभ काफी सक्रिय है. इसका ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और हिमालय की तराई में दिख रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के साथ-साथ झारखंड के कुछ हिस्सों में भी है. झारखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम और सामान्य मध्यम ऊंचाई के बादल छाये हुए हैं.

बिहार में बारिश भी हुई है. झारखंड में भी पांच मिमी तक बारिश होने की संभावना है. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि बारिश के बाद आसमान साफ हो सकता है. इसके बाद राज्य में एक बार फिर शीतलहरी चलने कीसंभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें