सोनू पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगा
-सोनू उर्फ इमरोज पर दर्ज हैं 19 मामले रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद सोनू उर्फ इमरोज पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने की मंजूरी हिंदपीढ़ी पुलिस को मिल गयी है. इसके बाद हिंदपीढ़ी के थानेदार प्रमोद कुमार ने शनिवार को जेल प्रशासन को सोनू के खिलाफ सीसीए लगाये संबंधी जानकारी भेज दी. पुलिस […]
-सोनू उर्फ इमरोज पर दर्ज हैं 19 मामले
रांचीः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद सोनू उर्फ इमरोज पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने की मंजूरी हिंदपीढ़ी पुलिस को मिल गयी है. इसके बाद हिंदपीढ़ी के थानेदार प्रमोद कुमार ने शनिवार को जेल प्रशासन को सोनू के खिलाफ सीसीए लगाये संबंधी जानकारी भेज दी. पुलिस के अनुसार सोनू उर्फ इमरोज ने 19 फरवरी 2012 को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में अलबर्ट एक्का की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सोनू भाग गया था. अनुसंधान के दौरान जनवरी 2013 में जानकारी मिली कि सोनू का धनबाद के अपराधियों से संबंध है.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर धनबाद से सोनू को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ था. पुलिस के अनुसार सोनू के खिलाफ कुल 19 मामले दर्ज है. अलबर्ट हत्याकांड केस में गवाही चल रही है. सोनू को अभी अलबर्ट हत्याकांड में जमानत नहीं मिली है. हिंदपीढ़ी थानेदार के अनुसार गवाही के दौरान कई गवाह मुकर चुके हैं. सोनू सक्रिय अपराधी है. वह जमानत पर निकल दोबारा घटनाओं को अंजाम दे सकता है. इसलिए सोनू के खिलाफ सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था.
क्या है सीसीए
वैसे पेशेवर अपराधी, जिनके जेल से बाहर निकलने से समाज को नुकसान पहुंच सकता है. उस अपराधी के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया जाता है. किसी अपराधी पर अगर सीसीए लगाने की मंजूरी मिल जाती है, तब जमानत मिलने की स्थिति में भी उसे एक साल जेल के अंदर गुजारना पड़ता है.