झारखंड : मैट्रिक व इंटर साइंस कॉमर्स का रिजल्ट जारी, देखें टापर्स की सूची
रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक की परीक्षा में 67.54 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. वहीं इंटर साइंस में 58.36 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. मैट्रिक : 67.54 % इंटर साइंस: 58.36 % इंटर कामर्स : 62.94 % झारखंड एकेडमिक काउंसिल के […]
रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक की परीक्षा में 67.54 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. वहीं इंटर साइंस में 58.36 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
मैट्रिक : 67.54 %
इंटर साइंस: 58.36 %
इंटर कामर्स : 62.94 %
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट दिन के तीन बजे के बाद घोषित किया गया. वर्ष 2016 की मैट्रिक परीक्षा में 4,75,256 तथा इंटर साइंस में 86,517 व वाणिज्य में 49,544 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
क्लिक करें और देखें रिजल्ट
Click here for Class X Result :http://results.jharkhandeducation.net/JAC-Class-10.htm
Click here for Class XII Result :http://results.jharkhandeducation.net/JAC-Class-12.htm
मैट्रिक में राज्य के 10 टॉपर्स की सूची
इंटर साइंस में राज्य के 10 टॉपर्स की सूची
इंटर कॉमर्स में राज्य के 10 टॉपर्स की सूची