खूंटी के लेबेद जंगल में चला अभियान
खूंटी : खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के लेबेद जंगल में मंगलवार तड़के माओवादियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने नक्सली रमेश पाहन (लेबेद निवासी) को मार गिराया. वहीं, नक्सली लाल मोहन पाहन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली भाग गये.
पुलिस ने आशंका जतायी है कि मुठभेड़ में दो नक्सली घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथी ले गये. पुलिस को मुठभेड़ स्थल से दो देसी एक नाली बंदूक, आठ कारतूस करीब और मोबाइल मिले हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादियों का एरिया कमांडर सोहराय पाहन अपने साथ बलराम, लोदरो, बोयदा व मंगरा पाहन के अलावा और 10 नक्सलियों के साथ लोबेद जंगल में है.
सूचना के बाद अड़की थानेदार पीडी मेहरा, पुष्पराज मिश्र, जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ 94 बटालियन की अल्फा और इको कंपनी के जवानों ने जंगल की घेराबंदी कर दी.पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ सुबह 6.30 बजे से आठ बजे तक चली. पुलिस की ओर से 150, जबकि नक्सलियों की ओर से 70-80 राउंड गोलियां चलायी.