बढ़ रहा है युवकों में विदेश जाने का क्रेज
रांची: राज्य के युवकों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ा है. झारखंड में गत एक साल में 79,000 नये पासपोर्ट जारी किये गये. इसमें युवाओं की संख्या 55 प्रतिशत से अधिक है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में पासपोर्ट बनाने के लिए कुल 86,565 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से […]
रांची: राज्य के युवकों में विदेश जाने का क्रेज बढ़ा है. झारखंड में गत एक साल में 79,000 नये पासपोर्ट जारी किये गये. इसमें युवाओं की संख्या 55 प्रतिशत से अधिक है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में पासपोर्ट बनाने के लिए कुल 86,565 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से लगभग 3000 आवेदन पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के अभाव में निष्पादित नहीं हो पाये हैं. पासपोर्ट के लिए सबसे अधिक आवेदन जमशेदपुर से प्राप्त हुए. वर्ष 2012 में लगभग 56,000 पासपोर्ट जारी किये गये थे. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है.
पासपोर्ट सेवा आपके द्वार शीघ्र : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा कैंप लगा कर पासपोर्ट बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने पासपोर्ट सेवा आपके द्वार कार्यक्रम के नाम से प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजा है. इस पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इस योजना को शीघ्र लागू किया जायेगा. इसके लागू होने पर लोगों को रांची नहीं आना पड़ेगा. संबंधित जिलों में पासपोर्ट कैंप लगाने से लोगों को पैसे व समय की बचत होगी.
तय है 1500 रुपये शुल्क : पासपोर्ट बनाने के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित है. यदि आवेदक 30 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देगा, तो उन्हें पासपोर्ट आवेदन की हर स्टेज की जानकारी एसएमएस से देने का प्रावधान है. यह सिस्टम लागू कर दिया गया है. फिलहाल नि:शुल्क एसएमएस के माध्यम से पासपोर्ट डिस्पैच की जानकारी दी जाती है.
आवेदकों का रखा जाता है ध्यान : कार्यालय परिसर में छोटे-छोटे बच्चों के लिए चाइल्ड केयर रूम व नि:शक्त आवेदकों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. गैलेक्सिया मॉल रातू रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पीपीपी मोड में चलती है.
सरकार नहीं दे पायी दो एकड़ जमीन : झारखंड सरकार की उदासीनता की वजह से रांची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का अपना भवन (पासपोर्ट परिसदन) अब तक नहीं बन पाया है. कार्यालय परिसर के निर्माण के लिए राज्य सरकार दो एकड़ जमीन नहीं दे पायी है. फिलहाल रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल में किराये पर कार्यालय संचालित हो रहा है. वर्ष 2002 से जमीन कुी मांग की जा रही है.