बेल्ट बांधिए, हेलमेट पहनिए, आपकी जान कीमती है

रांची: ट्रैफिक विभाग ने मंगलवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. रातू रोड से ट्रैफिक थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने झंडा दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद रैली निकाली गयी, जो अलबर्ट एक्का चौक तक गयी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बगैर हेलमेट पहनने वाले बाइक चालकों और सीट बेल्ट के बगैर चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 7:58 AM

रांची: ट्रैफिक विभाग ने मंगलवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. रातू रोड से ट्रैफिक थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने झंडा दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद रैली निकाली गयी, जो अलबर्ट एक्का चौक तक गयी.

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बगैर हेलमेट पहनने वाले बाइक चालकों और सीट बेल्ट के बगैर चार पहिया वाहन चलाने वालों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी. वहीं गुलाब फूल भेंट दिया. वाहन चालकों के बीच ट्रैफिक नियम से संबंधित परचे भी बांटे गये. हेलमेट नहीं पहनने वालों में अधिकतर महिलाएं व युवती थी.

इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी राजेंद्र चौधरी, फगुनी पासवान ने युवती व महिलाओं से कहा कि आज तो वे आग्रह कर रहे हैं, लेकिन अगले दिन से वे बाल खराब होने, डॉक्टर से दिखाने जाने व जल्दी में हेलमेट छूट जाने जैसा बहाना नहीं सुनेंगे. जुर्माना देना होगा. दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन जब्त कर कोर्ट भी भेजा जा सकता है. सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version