खरमास समाप्त: 18 जनवरी से बजने लगेगी शहनाई
रांची: खरमास की समाप्ति के बाद से घरों में विवाह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 18 जनवरी शनिवार से शहनाई बजने लगेगी. इसके लिए लोगों ने निमंत्रण कार्ड आदि बांटने का काम शुरू कर दिया है. वहीं घरों में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि […]
रांची: खरमास की समाप्ति के बाद से घरों में विवाह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 18 जनवरी शनिवार से शहनाई बजने लगेगी. इसके लिए लोगों ने निमंत्रण कार्ड आदि बांटने का काम शुरू कर दिया है. वहीं घरों में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है.
डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि अब सभी शुभ कार्य होंगे. नये साल में 14 मार्च तकलग्नहै.
इसके बाद से 14 अप्रैल तक खरमास रहने व आठ जुलाई से चातरुमास आरंभ होने के कारण वैवाहिक कार्य बंद रहेंगे. 10 जुलाई से पांच अगस्त तक गुरु अस्त रहेंगे. दो अक्तूबर से 22 नवंबर तक शुक्र अस्त रहेंगे .तीन नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी है. इसके बाद से पुन: लगA शुरू हो जायेगा. 16 दिसंबर 2014 से14 जनवरी 15 तक खरमास रहेगा.