शह-मात का खेल शुरू, लालू से मिलीं अन्नपूर्णा राजद ने ठोंकी दावेदारी

रांची: सात फरवरी को होनेवाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. दलों के अंदर राजनीतिक खिचड़ी पकने लगी है. यूपीए फोल्डर की दोनों सीट पर नजर है. कांग्रेस-झामुमो के बीच गंठजोड़ हैं. सत्ता पक्ष के अंदर भी शह-मात का खेल चल रहा है. राजद ने भी इस बार राज्यसभा की सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 7:36 AM

रांची: सात फरवरी को होनेवाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. दलों के अंदर राजनीतिक खिचड़ी पकने लगी है. यूपीए फोल्डर की दोनों सीट पर नजर है.

कांग्रेस-झामुमो के बीच गंठजोड़ हैं. सत्ता पक्ष के अंदर भी शह-मात का खेल चल रहा है. राजद ने भी इस बार राज्यसभा की सीट पर दावेदारी ठोंक दी है. विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि पिछले दो बार से कांग्रेस-झामुमो को समर्थन दिया है. इस बार राजद के बारे में सोचना चाहिए.

बुधवार को अन्नपूर्णा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भेंट की. राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. राजद राज्यसभा में अपने उम्मीदवार के लिए कांग्रेस-झामुमो से समर्थन मांग सकता है. इधर भाजपा-आजसू और जदयू सहित दो-चार विधायक इधर-उधर हुए, तो भी कांग्रेस-झामुमो का मामला बिगड़ सकता है.

हेमंत से मिले सुखदेव दिल्ली में करेंगे विचार विमर्श
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने बुधवार को हेमंत सोरेन से मुलाकात की. रास चुनाव को लेकर बातचीत हुई. प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में दोनों दलों के बीच सहमति के आधार पर उम्मीदवार तय करने की बात की. देर शाम श्री भगत दिल्ली भी रवाना हो गये हैं. वह दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से मिल कर राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व से उम्मीदवार को लेकर राय होगी.

निर्दलीय और छोटे दलों के साथ होगी बैठक
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिल कर रणनीति पर चर्चा की है. हमारी कोशिश है कि दोनों ही सीट यूपीए के पास आये. इसमें छोटे दल और निर्दलीय से भी समर्थन मांगा जायेगा. हमारी कोशिश होगी कि हम सबको साथ लेकर चलें.

Next Article

Exit mobile version