बदले गये आठ जिलों के एसपी

रांची: सरकार ने बुधवार को एसपी रैंक के 16 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. वाइएस रमेश को पलामू का नया एसपी बनाया गया है. वह नरेंद्र कुमार की जगह लेंगे. नरेंद्र कुमार को चाईबासा का एसपी बनाया गया है. सुधीर कुमार झा गढ़वा के नये एसपी बनाये गये हैं. पटेल मयूर कन्हैयालाल को एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 7:40 AM

रांची: सरकार ने बुधवार को एसपी रैंक के 16 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. वाइएस रमेश को पलामू का नया एसपी बनाया गया है. वह नरेंद्र कुमार की जगह लेंगे.

नरेंद्र कुमार को चाईबासा का एसपी बनाया गया है. सुधीर कुमार झा गढ़वा के नये एसपी बनाये गये हैं. पटेल मयूर कन्हैयालाल को एसपी सीआइडी बनाया गया है. मृत्युंजय कुमार को लोहरदगा और संगीता कुमारी को कोडरमा का नया एसपी बनाया गया है.

16 एसपी का तबादला

नाम कहां थे कहां गये

मृत्युंजय कुमार आइआरबी-दो एसपी लोहरदगा

जितेंद्र कुमार सिंह एसपी रेल रांची एसपी बोकारो

वाइएस रमेश पदस्थापन की प्रतीक्षा में एसपी पलामू

सुधीर कुमार झा एसपी सीआइडी एसपी गढ़वा

संगीता कुमारी एसपी सीआइडी एसपी कोडरमा

हेमंत टोप्पो एसपी कोडरमा एसपी धनबाद

मदन मोहन लाल एसपी सीआइडी एसपी सरायकेला

नरेंद्र कुमार सिंह एसपी पलामू एसपी चाईबासा

साकेत सिंह एसपी पीटीसी पदमा एसपी सीआइडी

कुलदीप द्विवेदी एसपी बोकारो कमांडेंट जैप-एक

पंकज कंबोज एसपी चाईबासा कमांडेंट जैप-छह (आइआरबी-दो का अतिरिक्त प्रभार)

अनूप टी मैथ्यू एसपी धनबाद कमांडेंट जैप-दो

सुनील भाष्कर एसपी लोहरदगा एसपी पीटीसी पदमा

पटेल मयूर कन्हैयालाल एसपी गढ़वा एसपी सीआइडी

इंद्रजीत महथा एसपी सरायकेला कमांडेंट आइआरबी-पांच (रेल एसपी रांची का अतिरिक्त प्रभार)

शशिकांत कुजूर कमांडेंट जैप-दो कमांटेंड जैप-तीन

Next Article

Exit mobile version