राज्यसभा चुनाव में भाग नहीं लेगा झारखंड विकास मोर्चा
रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने आज घोषणा की है कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए सात फरवरी को हो रहे चुनाव में ना वह हिस्सा लेगा और ना हीं किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करेगा.जेवीएम के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा, ‘‘हमारे पास सिर्फ 11 विधायक हैं, और जीतने के लिए यह पर्याप्त […]
रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने आज घोषणा की है कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए सात फरवरी को हो रहे चुनाव में ना वह हिस्सा लेगा और ना हीं किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन करेगा.
जेवीएम के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा, ‘‘हमारे पास सिर्फ 11 विधायक हैं, और जीतने के लिए यह पर्याप्त नहीं है. इनमें निलंबित विधायक निजामुद्दीन अंसारी भी शामिल हैं. इसलिए हमने उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का फैसला किया है.’’ जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में इस संबंध में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने यह बातें कहीं.यादव ने कहा कि उनकी पार्टी किसी उम्मीदवार का समर्थन भी नहीं करेगी.